Important Computer Keyboard Shortcut Keys जो आपका time बचाएंगे.
दोस्तो Technology के इस time मे Computer हमारी बहुत बड़ी ज़रुरत बन गया है। Office मे mostly work computer पर ही होता है। इसलिए हमें Computer Keyboard Shortcut Keys की नॉलेज होना बहुत ज़रूरी है। Keyboard Shortcut Keys अच्छी तरह जान्ने से हमारा time save होता है.
Computer पर काम करने के लिए mouse और keyboard की ज़रुरत होती है, लेकिन कभी mouse खराब होने की वजह से हमें computer shortcut keys से ही काम करना होता है। हमारे इस आर्टिकल मे आप के बारे मे समझ पाएँगे, और वो भी हिंदी भाषा मे, ताकि घर पर रहते रहते ही आप अच्छे से कंप्यूटर keyboard shortcut keys जान जाए।
computer shortcut key / shortcut key of computer क्या होते हैं।
Normally हम कंप्यूटर पर माउस की मदद से अपना काम करते हैं , लेकिन आप ये सारे काम कीबोर्ड से भी कर सकते हैं , computer shortcuts Keys इस्तेमाल कर के आप जल्दी finish कर पाएगे। shortcuts in computer मे मज़ा भी आने लगेगा।
आज यहाँ 10 Important Computer Keyboard Shortcut Keys बताये जा रहे है जो बहुत ही useful है।
computer shortcut keys list / shortcut keys of computer a to z
Alt + Tab: इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमें एक window से दूसरी window मे जाना होता है।
Alt + F4: इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमें कोई window close करनी होती है।
Win + L: इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे अपना computer lock करना होता है।
Also Read : 1. Top 5 Part time jobs from home (Off-line)
Also Read : 2. Top 5 Part time jobs from home (On-line)
Ctrl + A: इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे किसी folder की all files, या किसी document के सभी text को select करना होता है।
Ctrl + F: इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे किसी word को खोजना होता है।
Win + I: इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे कंप्यूटर की settings open करनी होती है।
F1 : इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे window program मे help की ज़रुरत होती है।
F2: इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे किसी file का print प्रीव्यू देखना या किसी file को नाम बदलना होता है।
F3: इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे search बॉक्स मे खोजना होता है।
F5: इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे अपने computer को refresh करना होता है।
F7: इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे spelling आटोमेटिक चेक करनी होती है।
F12 : इसका इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे फाइल save करनी होती है।
दोस्तों उम्मीद है आप जल्दी ही इन शॉर्टकट्स को सीख़ लेंगे, और अपना time और money दोनों ही save करेंगे।
हमें उम्मीद है, आप को ये आर्टिकल Top 10 Important shortcut keys in computer Keyboard पसंद आया होगा, इस आर्टिकल को अपने Friends & Relatives मे ज़रूर शेयर (share) करें, और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) मे अपने सुझाव (suggestion) हमें बताये। धन्यवाद।
Good tips in short.. I am searching this since long time..
thanks for your feedback.. please make visit on our website for more tips and tech updates..