What are Best Part-Time Jobs from Home? घर से पार्ट टाइम काम करके पैसे कैसे कमाये ?
हमने आप को इस आर्टिकल के पहले पार्ट मे बताया था, कि कैसे आप घर पर रहते हुए Extra Money earn कर सकते है, अपने इस आर्टिकल मे हम बताने जा रहे है Top 5 Part Time Jobs from home के बारे मे। तो चलिए शरू करते है।
1. Home Tuition – ये Part Time Jobs from Home मे सबसे पहले आती है।
हम सभी को छोटे बच्चो को पढ़ाना बहुत पसंद होता हैं, क्योंकि उनका सिलेबस हमारे लिए आसान होता हैं। इसी कारण से ये Part Time Jobs from home मे Top पर है।
आप subject के interest के according अपने family या आस पास के छोटे बच्चो को tuition पढ़ा कर अच्छी earning कर सकते हैं।
आज के समय मे parents के जॉब करने की वजह से वो अपने children को पढ़ाने मे टाइम नहीं दे पाते हैं।
ये आप पर depend करता है, के आप बच्चो को अपने घर पर बुला कर, या उनके घर पर जा कर टूशन देते है , या उन्हें अपने घर पर ही बुलाकर Home tution देते हैं।
देखा गया है की घर पर जाकर tuition देने से आप को टूशन fees ज़यादा मिलती है। अगर आप के घर मे काफी स्पेस है, तो आप अपने घर पर ही coaching center open कर सकते हैं।
Also, Read 1. Top 5 Part-time jobs from home (On-line)
2. Offline Data Entry
Part Time Jobs from home मे दूसरा स्थान पर डाटा एंट्री के काम आता है। Data entry jobs मे आप को एक computer system की ज़रुरत होती है , आप को एक दिन मे कुछ pages type करने होते है। Data entry का काम आप कभी भी अपने दिन के खाली समय मे अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं।
Offline data entry मे आप को किसी office की timing का भी पालन नहीं करना हैं।
Offline data entry Part Time Jobs from home की हेल्प से दुनिया मे बहुत से लोग घर पैर ही रह कर अच्छी earning कर रहे हैं।
Also Read : 1. Top-5 Indian Motivational Speakers
3. Candle making
आज कल बहुत से लोग कैंडल बना कर part time earning कर रहे हैं। आप भी कैंडल्स बनाने का कोर्स करके कैंडल बनाना स्टार्ट कर सकते हैं।
आप को कैंडल्स बनाने के लिए कैंडल दिए की ज़रुरत होती हैं, जो की आप अपने पास की मार्किट से मिल जायेँगे।आप designer और fragrances कैंडल्स बना कर अच्छी earning कर सकते हैं।
Also, Read 1. How to sell my products on Amazon
Also Read 2. How To Start A Blog: Step By Step
4. Food Business or Bakery
आज कल market मे food delivery से related बहुत सी companies आ गए हैं। जो की घर का बना हुआ खाना डिलीवर कराती हैं।
आप भी अपनी खाना बनाना की skills को यहाँ use कर अपनी एअर्निंग को बढ़ा सकते हैं। आप की इन companies की websites पर जा कर खुद को register करना होता है,
इस के लिए आप को लोकल food authority से license लेना होगा, जिसमे कुछ weeks का टाइम लगता है।
जब आप का registration हो जाता है, तो फिर आप के पास food delivery companies के पास से food के order आने लगते हैं।
इस तरह से आप अपनी फ़ूड making hobby से भी part time earning कर सकते हैं।
Also, Read 1. Difference between Judge and Magistrate
Also, Read 2. How do I kick my Facebook addiction?
5. Event Planner
हम सभी ने अपनी फॅमिलेस या आस पास के पड़ोस मे बहुत से छोटे-छोटे event होते देखें होंगे, जैसे birthday party, marriage, shop opening event, इतियादी।
हम सभी ये इवेंट देख कर आसानी से समझ सकते हैं , कि इनको कैसे प्लान किया जाता है।
इस तरह के इवेंट जो लोग या company कराती है उन्हें इवेंट planner कहा जाता है। आप भी ये काम स्टार्ट कर सकते है ।
आज के बिजी schedule मे लोगो को event planner की बहुत ज़रुरत रहती है। और इसमें earning भी अच्छी होती है।
दोस्तों ! हम आशा करते हैं, कि आपको ये post (Top 5 Part Time Jobs from home) पसंद आया होगा। आपसे निवेदन है की इस post को अपने दोस्तों & Relatives के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर share करें।
आपका यदि कोई सुझाव है, तो हमें नीचे comment box मे लिख सकते हैं। धन्यवाद.
What will be the minimum budget required in candle making business ?
you can start with only 10000 rupees….it is a good business..