What is freelancing? Freelancing से पैसे कैसे कमायें ?
आज कल INTERNET से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन बहुत से ऑनलाइन तरीक़ो से पैसे कमाने के लिए आप को बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है,
जैसे की You Tube channel मे वीडियोस बनाना या फिर Blogging करना। लेकिन इन तरीक़ो मे time और मेहनत के साथ-साथ हमें ज़रूरी समान भी लेना पड़ता है, जैसे की Blogging करने के लिए हमें Domain और server hosting की फीस देनी पड़ती है।
आज हम आप को What is freelancing? बताने वाले हैं, जिसमे हमें पैसा कमाने मे ज़्यादा स्ट्रगल नहीं करनी होती है।
What is freelancing?
फ्रीलांसिंग अपने घर पर रहते-रहते पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा तरीक़ा है। चलिए हम पहले अच्छी तरह से समझते हैं।
अगर आप के पास ऐसा कोई टैलेंट है, जिसके द्वारा आप दुसरे व्यक्ति के काम को कर सकते हैं, क्योंकि उस व्यक्ति के पास वो कला नही है, जिसकी उसे ज़रुरत है। और वो व्यक्ति आप से अपना काम करवाने के लिए आप को आपकी कला के बदले पैसे देगा। इसे ही Freelancing बोला जाता है। आप ने देखा न, ये कितना आसान था।
ये जॉब बहुत तरह की हो सकती है, जैसे ड्राइंग, डिजाइनिंग, राइटिंग, वेबसाइट, मॉडल्स , डिजाइनिंग, वेबसाइट SEO, वीडियो मेकिंग, पेंटिंग या टाइपिंग आदि बनाना। तो फिर देर किस बात की है,
अगर आप के अंदर भी कोई ऐसी कला छुपी हुई है, तो आज से ही आप इसको start कर दें।
और घर बैठे ही पैसे कमाना शरू कर दें। आज दुनिया मे बहुत से लोग घर बैठे इससे अच्छी income कर रहें हैं।
Also Read: Top 5 Part-time jobs from home (Off-line)
Also Read: Top 5 Part-time jobs from home (On-line)
Freelancing कैसे start करें ?
अब तक हमने ये जान लिया है, कि Freelancing क्या है ,अब हम बात करेंगे, कि इसे कैसे start करें ? इसके लिए आप को websites पर जा कर registration करवाना होता है, और फिर आप को अपनी details जैसे की आप के पास किस तरह की skills हैं, ये सब कुछ लिखना होता है ।
Also Read: Top-5 Indian Motivational Speakers
क्योंकि जिन लोगो को अपना काम करवाना होता है, उनको भी ऐसी ही requirements की करनी होती है ।
इन websites पर अब कोई भी Customer इन websites पर अपने काम के हिसाब से इन wesites पर search करता हुआ आप को ढूढ़ लेगा, और आप को अपना काम करने के लिए आर्डर करेगा.
हम यहाँ नीचे आपकी help के लिए websites की listदें रहें हैं।
आप ज़रूर इन websites पर जा कर अपना registration कर लें, और आज से ही इस को Job स्टार्ट कर दें.
- Fiverr
- Upwork
- Peopleperhour
- Toptal
- Elance
- Project4hire
- Simplyhired
- freelance
- Freelancer
- 99designs
- Guru
- Freelance Writing Gigs
- College recruiter
- GetACoder
दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको ये What is freelancing post पसंद आया होगा। आपसे निवेदन है की इस post को अपने दोस्तों & Relatives के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर share करें। आपका यदि कोई सुझाव है, तो हमें नीचे comment box मे लिख सकते हैं। धन्यवाद